उत्तराखंड

मालाओं और प्रेम की खुशबू के बीच हुआ अध्यक्ष मुकेश बोरा का भावनात्मक स्वागत

सुरंग की पहाड़ियों में जागी नई उम्मीद—महिलाओं की ‘बाजयल’ समिति ने दी आत्मनिर्भरता की दस्तक

सपनों को पंख: ओखलकांडा में महिलाओं की दुग्ध सहकारिता का सशक्त आरंभ

मालाओं और प्रेम की खुशबू के बीच हुआ अध्यक्ष मुकेश बोरा का भावनात्मक स्वागत

बदलाव की राह पर कदम: ‘बाजयल’ समिति से महिलाओं में बढ़ा आत्मविश्वास और हौसला

गांव की मुस्कान—दुग्ध सहकारिता से जुड़कर महिलाओं ने थामा नई रोशनी का हाथ

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

लालकुआँ। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में दूरस्थ विकासखंड ओखलकांडा के ग्राम सभा सुरंग में महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति ‘बाजयल’ का शुभारंभ किया गया। समिति के गठन के साथ ही क्षेत्र की महिलाओं में उत्साह, आत्मनिर्भरता और आर्थिक उत्थान की नई किरण दिखाई दी।

दुग्ध समिति के उद्घाटन अवसर पर ग्रामीणों ने अध्यक्ष मुकेश बोरा का मालाओं और पुष्पगुच्छों से भव्य स्वागत किया। महिलाओं और स्थानीय लोगों ने उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि समिति के गठन से गांव के विकास को नई दिशा मिलेगी।

उद्घाटन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि समिति बनने से दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में पारदर्शिता बढ़ेगी, महिलाओं को आर्थिक मज़बूती मिलेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे। स्थानीय दुग्ध उत्पादक महिलाओं ने इस समिति को क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। ग्रामीणों ने भी उम्मीद जताई कि समिति से दुग्ध संग्रहण, विपणन और गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि “महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से दुग्ध सहकारिता और अधिक सशक्त होगी। हमारी कोशिश है कि पर्वतीय क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाए ताकि यहां की महिलाएं आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत बन सकें। समिति ‘बाजयल’ महिलाओं के आत्मसम्मान और प्रगति का प्रतीक बनेगी।”

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुरंग पुष्पा बोरा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश खनवाल और राजेंद्र सिंह बोरा, वन पंचायत सरपंच जया बोरा, पर्वतीय क्षेत्र प्रभारी कृपाल सिंह, प्रभारी दु.अं.के. खनस्यू हरीश आर्या, क्षेत्र पर्यवेक्षक हरीश सिंह कठायत और पूनम दर्मवाल, देवस्थल समिति की अध्यक्ष दीपा देवी, वरिष्ठ नागरिक भवान सिंह, तथा पशु चिकित्सक डॉ. धीरज सोनल ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button