उत्तराखंड

त्रि दिवसीय मद्महेश्वर मेला के प्रथम रात्रि संघ्या में जीतूं बगडवाल व हवाई तबाई गाने में झूमी हर एक आम मानस

त्रि दिवसीय मद्महेश्वर मेला के प्रथम रात्रि संघ्या में जीतूं बगडवाल व हवाई तबाई गाने में झूमी हर एक आम मानस

हरीश चन्द्र

खबर है ऊखीमठ से आपको बता दें कि त्रि दिवसीय मद्महेश्वर मेला की प्रथम रात्रि संघ्या कार्यक्रम में उत्सव गुरू्प द्वारा जीतू बगड्वाल की शानदार लोक कथा की गई वहीं लोक गायक हवाई तबाई गाने के जगदंबा भक्त्वाण के गानों पर झूमी हर एक आम मानस बता दें कि त्रि दिवसीय मद्महेश्वर मेला के प्रथम रात्रि संघ्या कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पंकज शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य ल्वारा वार्ड सुबोध बगवाड़ी, जिला पंचायत सदस्य त्रियुगीनारायण वार्ड अमित मैखडी उपस्थित रहे

वहीं जिला पंचायत सदस्य ल्वारा वार्ड के सुबोध बगवाड़ी ने कहा कि यह मेला पौराणिक धार्मिक मेला है इस मेले को हमे आने वाले समय में गौचर मेले की तरह करना है जिसके लिए उन्होंने सबसे अपील की कि वे सरकार के सामने ये बात रखे

वहीं ब्लॉक प्रमुख पंकज शुक्ला ने बताया कि मद्महेश्वर मेला आज से नहीं होते चला आ रहा है यह मेला पिछले कही सालों से होते चला आ रहा है उन्होंने कहा कि यह मेला हमारा देव मेला व पौराणिक धार्मिक मेला है जिला पंचायत सदस्य त्रियुगीनारायण वार्ड अमित मैखडी ने कहा कि इस प्रकार के मेले होने से आपस में भाई चारा बढ़ता है

क्षेत्र की दिशा धियाणियो का मिलन होता है उन्होंने कहा कि हम बाबा केदार की भूमि में रहने वाले नागरिक हैं अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धरवाण ने त्रि दिवसीय मद्महेश्वर मेला की प्रथम रात्रि संघ्या कार्यक्रम में आये उत्सव गुरू्प व लोक गायक हवाई तबाई जगदंबा भक्त्वाण का स्वागत और अभिनन्दन किया

वहीं सभी मुख्य अतिथियों का भी स्वागत और आभार व्यक्त किया अध्यक्ष कुब्जा धरवाण ने कहा कि जिस तरह से आज मेला का पहला चरण का कार्यक्रम हुआ व बहुत सराहनीय कार्यक्रम रहा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व हर एक आम जनमानसों से अपील की कि वे मेले को भव्य बनाने में अपना अमूल्य सहयोग देगे इस मौके पर मंच संचालन पूर्व प्रधान संदीप पुष्पवान, जगदीश लाल, प्रकाश रावत द्वारा किया गया वहीं रात्रि संघ्या कार्यक्रम में मेला समिति के उपाध्यक्ष रविन्द्र पुष्पवान, कोषाध्यक्ष डा कैलाश पुष्पवान, मंत्री धर्मेन्द्र सिंह तिवारी, पूर्व सभासद प्रमोद नेगी, बलवंत सिंह, केदार सभा के अध्यक्ष राज कुमार तिवारी, तेज प्रकाश त्रिवेदी, राकेश तिवारी, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, वन पंचायत सरपंच पवन राणा, सभासद प्रदीप धर्मवाण, सरला देवी, पूजा देवी, सहित समस्त कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button