उत्तराखंड

त्रि दिवसीय मद्महेश्वर मेला का हुआ शुभारंभ श्री श्री श्री 1008 जगत गुरु भीमा शंकर लिंग महाराज ने किया मेला का उद्घाटन

त्रि दिवसीय मद्महेश्वर मेला का हुआ शुभारंभ श्री श्री श्री 1008 जगत गुरु भीमा शंकर लिंग महाराज ने किया मेला का उद्घाटन।

हरीश चन्द्र

खबर है ऊखीमठ से आपको बता दें कि गुरुवार को त्रि दिवसीय मद्महेश्वर मेला का उद्घाटन समारोह हो गया है बता दे कि त्रि दिवसीय मद्महेश्वर मेला का उद्घाटन श्री श्री श्री 1008 जगत गुरु भीमा शंकर लिंग महाराज के करकमलों द्वारा मेला का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर रावल के स्वागत में केदार भंजन मण्डली द्वारा स्वागत गीत गाया गया व विभिन्न विघालयों और पंच गाई के महिला मंगल दल द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया।

इसी अवसर पर बोलीवोल और बेट मिटन का भी शुभारंभ किया गया वहीं त्रि दिवसीय मद्महेश्वर मेला में मेला समिति के अध्यक्ष श्रीमती कुब्जा धरवाण ने कहा कि यह मेला हमारा पौराणिक धार्मिक मेला है जिसमें मेला नहीं बल्कि भगवान केदारनाथ व द्वितीय केदार मद्महेश्वर की चल विग्रह उतस्व डोली अपने पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होती है।

उन्होंने कहा कि इस मेले में क्षेत्र की दिशा धियाणियो का मिल होता है वहीं मेले में कार्यक्रम अध्यक्ष राजकीय इण्टर कॉलेज ऊखीमठ के प्रधानाचार्य विष्णु दत्त किमोणी, विशिष्ट अतिथि केदार सभा के अध्यक्ष राज कुमार तिवारी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार चौहान, खण्ड विकास अधिकारी अनुष्का शर्मा,जिला पंचायत सदस्य प्रिति पुष्पवान, सभासद प्रदीप धर्मवाण, सरला देवी, पूजा देवी, बलवीर सिंह पंवार, उघोगपति कुशाल सिंह नेगी, शिव शंकर लिंग महाराज, बागेश लिंग महाराज, गंगाधर महाराज, नवीन मैठाणी, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, पूर्व प्रधान जगदीश लाल, मेला समिति सचिव प्रकाश रावत, कोषाध्यक्ष कैलाश पुष्पवान, उपाध्यक्ष रविन्द्र पुष्पवान, महा मंत्री संदीप पुष्पवान, कनिष्ठ प्रमुख प्रदीप त्रिवेदी, मंत्री धर्मेन्द्र सिंह तिवारी, प्रमोद नेगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, शिव सिंह पंवार, भूपेंद्र सिंह राणा, चन्द्र प्रताप सिंह धारवाण,मोहन उखियाल, व नवदीप सिंह नेगी, पंकज आर्या, रेखा रावत,व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे

त्रि दिवसीय मद्महेश्वर मेला का प्रथम रात्रि संघ्या कार्यक्रम में

उत्सव गुरू्प द्वारा जीतू बगड्वाल व लोक गायक जगदम्बा भगत्वाण, और महिला मंगल द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी

त्रि दिवसीय मद्महेश्वर मेला दिनांक 20 से 22 तक चलेगा
वही मेले में उन्नति गुरू्प द्वारा लक्की ड्रा भी रखा गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button