लालकुआं: रेलवे स्टेशन पर पति को छोड़कर प्रेमी के साथ महिला फरार, चर्चा..

लालकुआं से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट। क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया। यहां एक महिला अपने पति को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है।
महिला अपने पति को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार, चर्चा..
मिली जानकारी के अनुसार, कायमगंज जिला फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी को घर ले जाने के लिए बीती 8 नवंबर को अपनी सास के गोरापड़ाव हरिपुर शिवदत्त स्थित घर आया था। जहां से दोपहर करीब 1:40 बजे वह अपनी पत्नी के साथ लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचा और टिकट लेने काउंटर की ओर चला गया। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसकी पत्नी गायब थी।
पति ने बताया कि उसकी सास का पड़ोसी महेश आर्या उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। आरोपी का अक्सर सास के घर आना-जाना रहता था। शिकायतकर्ता ने बताया कि पत्नी का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है।
इस मामले में पति ने काठगोदाम जीआरपी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
थानाध्यक्ष कमल कोरंगा ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी भी घर से लापता है और उसका मोबाइल फोन बंद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


