128 पाउच कच्ची शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं कोतवाली पुलिस ने सोमवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई की जा रही है।
बताते चले कि कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने कच्ची शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 128 पाउच के साथ वीआईपी गेट निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
इधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लालकुआँ कोतवाल बृजमोहन राणा के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र में नशा उन्मूल अभियान के दौरान कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत वीआईपी गेट स्थित दो किलोमीटर रेलवे पटरी के पास चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति उक्त क्षेत्र में कच्ची शराब बेच रहा है जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की इस दौरान धीरज कुमार पुत्र सर्वेश कुमार निवासी कालन जिला शाहजहांपुर हाल निवासी वीआईपी गेट दो किलोमीटर घोड़ानाला बिन्दुखत्ता कच्ची शराब बेचता मिला जिसे पुलिस ने तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया।
चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 128 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। वहीं पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर पुलिस टीम में कांस्टेबल गुरमेज सिंह, विरेन्द्र रौतेला, दयालनाथ मौजूद रहे।




