निराश्रित गोवंश पर क्रूरता: कब थमेगा अत्याचार?
क्रूरता के शिकार बेजुबान।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता, हल्दूचौड़।
लंबे समय से निराश्रित गोवंश दुर्दशा के शिकार हैं। विशेष कर नर गोवंश पर तो जमकर कहर बरपाया जा रहा है, यह बेजुबान अपनों के ही सताए हुए हैं उनकी परवरिश करने की बजाय इन्हें निराश्रित आवारा छोड़ दिया गया है। और राह चलते यह क्रूरता का शिकार होते हैं लालकुआं से हल्दूचौड़ के मध्य गुमटी के आसपास दिखाई देने वाला यह काले रंग का सांड क्रूरता की कहानी बयां कर रहा है।
निर्दयी लोगों ने इसको इस कदर बेरहमी से मारा है कि इसके जख्मो से खून बह रहा है निराश्रित गोवंश पर हो रहा अत्याचार आखिर कब रुकेगा कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह तो एक वानगी है ऐसे ही निराश्रित गोवंश चोटिल अवस्था में देखे जा सकते हैं । सरकार गौशालाओं के माध्यम से निराश्रित गोवंश की संरक्षण की योजनाओं को बढ़ावा देने का दंभ भर रही है बावजूद इसके उनकी दुर्दशा थम नहीं रही।