Uncategorizedउत्तराखंड
खुपरिया, किच्छा को इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी की सौगात पर मुख्यमंत्री धामी का नागरिक अभिनन्दन समारोह कल

खुपरिया, किच्छा को इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी की सौगात पर मुख्यमंत्री धामी का नागरिक अभिनन्दन समारोह कल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खुपरिया, किच्छा को इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी की सौगात देने पर,
मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनन्दन समारोह कल 13 अक्टुबर दिन रविवार की प्रातः 11 बजे
स्थान, इन्द्रा गांधी खेल मैदान किच्छा।
कार्यक्रम संयोजक।
राजेश शुक्ला पूर्व विधायक किच्छा विधानसभा ।
निवेदक- शिवकुमार अग्रवाल
सीएमडी
कुमाऊँ ग्रप ऑफ इण्डस्ट्रीज कुमार ऑक्सीजन कम्पाउंड रामपुर रोड़ रूद्रपुर।