उत्तर प्रदेश
नगीना में कल 11 से 5 बजे तक विद्युतापूर्ति रहेगी बाधित
नगीना में कल विद्युतापूर्ति रहेगी बाधित
नगीना। विद्युत लाइन के तार बदलने के कारण 24 जुलाई को प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक नगीना टाउन की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कार्यालय उप खण्ड अधिकारी ने विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करते हुए बताया कि 24 जुलाई को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र नगीना टाउन से निर्गत 11 केवी पोषक टाउन 3 पर 11000 लाइन का तार कंडक्टर बदलने का कार्य किया जाएगा, जिस कारण प्रातः 11 बजे से शाम 05 बजे तक विद्युत उपकेन्द्र नगीना टाउन की विद्युत आपूर्ति पूर्णत: वाधित रहेगी। सभी से संयम की अपेक्षा की है।