
हरिद्वार से देवम मेहता की रिपोर्ट – महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में आरोपी आनंद गिरी को लेकर पंहुची हरिद्वार आनंद गिरी के आश्रम, 6 इंनोवा गाड़ियों से पंहुची सीबीआई की टीम।
5 मिनट आश्रम के बाहर रुकी रही सभी गाड़िया। एक गाड़ी में बैठे रहे आनंद गिरी। 5 मिनट बाद सभी गाड़िया वापस लौटी, हरिद्वार पुलिस मौके पर मोजूद, थोड़ी देर में वापस आश्रम में आ सकती है सीबीआई की टीम
आपको बता दें कि सीबीआई आज आनंद गिरि को प्रयागराज से हरिद्वार हवाई जहाज से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर लगभग 6:00 पहुची। इस समय सीबीआई आनंद गिरि के कांगड़ी स्थित आश्रम में में मौजूद है।
सीबीआई लेकर वापस पहुंची आनंद गिरी को आनंद गिरि के श्यामपुर स्थित आश्रम। इस दौरान आनंद गिरी ने कहा की सीबीआई अपना काम कर रही है। सीबीआई को अपना काम करने दो। सब सच्चाई सामने आ आजाएगी। आश्रम में लगी सील तोड़कर अंदर पहुँची सीबीआई की टीम। आनंद गिरी से आश्रम में कर रही पूछताछ।