
ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट:- रायवाला में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राम क्लब ने शीशम झड़ी क्लब को 2-1 से हराया विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित। रायवाला के जूनियर हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित किया। आपको बता दें कि युवा मंगल दल रायवाला के तत्वाधान में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 16 टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच शीशम झाड़ी क्लब युवा मंगल दल रायवाला, गांधी नगर क्लब और राम क्लब के बीच खेला गया। जिसमें राम क्लब हरिद्वार ने शीशम झाड़ी क्लब को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है और खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं से क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मंच मिलता है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को बताया कि वह खुद भी राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं कहा कि वह जानते हैं कि किसी भी खेल के लिए कितने परिश्रम की आवश्यकता होती है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रायवाला सागर गिरी प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सिंह के अंतरा चंद्रमोहन पोखरियाल जयानंद डिमरी गौरव चैहान बंटी रावत गौरव रौथान शुभम शर्मा राहुल ठाकुर सविता त्रिवेदी ज्योति देवरानी तनु रावत राजेंद्र थापा अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे।