उत्तराखंड
हैंड ब्रेक लगाना भूले पर्यटक! त्रिवेणी घाट पर बनी नदी में समाई कार

ऋषिकेश/रिपोर्ट:–महेश पंवार: ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर बनी पार्किंग में कोटद्वार से कुछ लोग घूमने के लिए आए और पार्किंग में गाड़ी खड़ी करके घूमने के लिए चले गए। लेकिन जल्दी बाजी में हैंड ब्रेक लगाना भूल गए। गाड़ी धीरे धीरे पीछे खिसकते हुए गंगा नदी में चली गई। वहां पर मौजूद लोगों ने जब गंगा नदी में गाड़ी को बहते हुए देखा तो शोर मचाया।
त्रिवेणी घाट पर जल पुलिस की चौकी बनी हुई है। जल पुलिस के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को रस्सी से बांधकर प्लेटफार्म पर खींचा। गाड़ी को बहता हुआ देख घाट पर भारी भीड़ लग गई ।। वहीं जब गाड़ी के मालिक पहुंचे तो उनको पता चला कि गाड़ी नदी में बह रही थी तो उनके हाथ पांव फूल गए। उन्होंने वहीं पर अपनी गलती को स्वीकार किया और उन्होंने जल पुलिस का धन्यवाद किया।