लक्ष्मण शक्ति मेघनाथ वध और कुंभकरण वध का किया गया मंचन

रायवाला से संवाददाता महेश पंवार : प्रतीत नगर के हनुमान चैक में श्रीरामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के मंचन में कलाकारों ने लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ वध और कुंभकरण वध का मंचन किया। मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने युवाओं फैल रही नशे की लत और ट्रैफिक नियमों को जागरूकता संदेश दिया।
प्रतीत नगर के हनुमान चैक में रामलीला कमेटी द्वारा लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ वध और कुंभकर्ण वध का सफल मंचन किया गया। लीला में प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लेकर लक्ष्मण युद्ध भूमि पहुंचते हैं जहां उनका सामना रावण के बलशाली पुत्र मेघनाथ से होता है। दोनों के बीच भयंकर युद्ध होता है, जब मेघनाथ को लगता है कि वह पराजित होने वाला है तो वह शक्तिबाण का प्रयोग कर लक्ष्मण को मूर्छित कर देता है। इसके बाद पूरे राम दल में हाहाकार मच जाता है। जिसके बाद हनुमान लक्ष्मण को लेकर प्रभु श्री राम के पास पहुंचते हैं।
श्री राम लक्ष्मण की यह दशा देखकर विलाप करने लगते हैं, तभी मंत्री जामवंत से लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए कोई उपाय पूछते हैं, जामवंत श्री राम को बताते हैं की लंका के एक वेध है जिनका नाम सुषेन है वह लक्ष्मण के प्राण बचा सकते हैं।
हनुमान सुषेन वेध को लेकर लक्ष्मण के पास पहुंचते हैं। जहां सुषेन वेध लक्ष्मण को देखकर बताते हैं कि लक्ष्मण के प्राण सिर्फ संजीवनी बूटी से बचाए जा सकते हैं जो धौलागिरी पर्वत पर स्थित है इतना सुनते ही वीर हनुमान संजीवनी बूटी लाने के लिए धौलागिरी पर्वत पर पहुंच जाते हैं। जहां बूटी की पहचान न होने के कारण वह पूरा का पूरा पहाड़ ही उठाकर सुषेन वेध के पास पहुंच जाते हैं। इसके बाद सुषेन वेध द्वारा संजीवनी बूटी की मदद से लक्ष्मण को ठीक किया जाता है।
प्रभु श्री राम लक्ष्मण को गले लगाते हैं और युद्ध की घोषणा करते हैं वही इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने युवाओं में फैल रही नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र के लोगों से अपील की।
साथ ही उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी मोबाइल फोन की ओर ज्यादा अग्रसर हो रही है जो कि युवाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी शिक्षा प्रणाली पर भी बुरा असर डाल रही है। जिला पंचायत सदस्या दिब्या बेलवाल ने रामलीला कमेटी को टिन शैड बनाने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष एके सिंह, निदेशक महेंद्र राणा, सचिव अजय साहू, उपाध्यक्ष पूरण मोघा, ग्राम प्रधान अनिल कुमार, संतोष शाह, अनिल डबराल, मनोज कंडवाल, विनोद त्यागी आदि उपस्थित रहे।