
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव मेंकुछ ही वक्त शेष रह गया है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं। वैसे वैसे उत्तराखंड में सरगर्मी तेज होती जा रही है और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के दौरे भी शुरू हो गए हैं। उत्तराखंड में कभी अपने बढ़ते वजूद से हाशिए पर सिमटी बहुजन समाज पार्टी अब उत्तराखंड में अपनी नई उम्मीद के साथ पहाड़ से लेकर मैदान
में उतरने जा रही है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक बसपा सुप्रीमो के भतीजे बसपा नेशनल कोर्डिनेटर आकाश आनंद आगामी अक्टूबर माह के आखरी पखवाड़े में रुड़की के नेहरू स्टेडियम में दौरा प्रस्तावित हो चुका है। जिसकी तैयारियों को लेकर बसपा केवरिष्ठ नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है।
बसपा सुप्रीमो मायावती की बड़ी रैलियों में या बड़ी जनसभाओं में आकाश आनंद की कुर्सी बराबर में देखी जाती है। यह पहली बार होगा जब बसपा सुप्रीमो की जगह उनके भतीजे आकाश आनंद रुड़की में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
आकाश आनंद के दौरे को लेकर बसपा नेताओं में खास उत्साह देखा जा रहा है, तो वही टिकट की लाइन में लगे दावेदारों को भी ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए आलाकमान की ओर से दिशा निर्देश भी मिले है।