उत्तराखंड
ब्रेकिंग: महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: SIT जांच में एक बड़ा खुलासा

हरिद्वार से देवम मेहता की रिपोर्ट :महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में तार हरिद्वार से भी जुड़े हो सकते हैं एसआईटी जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है एसआईटी को नरेंद्र गिरी की कॉल डिटेल में ऐसे 18 नामों की जानकारी मिली है जिनके फोन लगातार नरेंद्र गिरी के पास आ रहे थे यह सभी नंबर हरिद्वार के बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार इन 18 नंबरों में से तीन नंबर हरिद्वार के प्रॉपर्टी डीलरों के हैं जबकि अन्य 15 नंबर हरिद्वार के दूसरे लोगों के हैं बताया जा रहा है कि इन सबके करीब 35 बार फोन पर नरेंद्र गिरी की बात हुई थी। हरिद्वार के 18 फोन नंबरों के सामने आने के बाद अब कुछ प्रॉपर्टी डीलर संत व अन्य लोगों पर भी यूपी एसआईटी ने नजर गड़ा दी है।