पंकज पंचपाल ने स्कीट शूटिंग में जीता स्वर्ण पदक

Gaurav Gupta Reporter : AIVSC 2023 के बहुप्रतीक्षित परिणाम सामने आ गए हैं। 17 दलों में से उत्तराखंड दल ने 7वां स्थान हासिल किया। ये पहली बार है जब उत्तराखंड के दल ने टॉप 10 में स्थान पाया।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक
ब्रेकिंग उत्तराखंड: आज फिर आया भूकंप!
इस दौरान ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के एनसीसी कैडेट पंकज पंचपाल ने स्कीट शूटिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं कैडेट हेमंत जीना को एआईवीएससी में उड़ान के लिए प्रमाण पत्र मिला।
बिग ब्रेकिंग : इन्हें घर खाली करने का नोटिस जारी
आपको बता दे कैडेट्स ने इसकी तैयारी तीन महीने पूर्व ही शुरू कर दी थीं। सबसे खास बात है कि उत्तराखंड के 38 कैडेट्स के दल में 10 कैडेट्स ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के थे। कैडेट्स के इस शानदार प्रदर्शन के बाद सीटीओ उदित पांडे ने हर्ष जाहिर करते हुए आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन का वादा किया।