
डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट – 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल सक्रीय हो गए हैं। जिसके चलते सभी दलों द्वरा सदस्यता अभियान चलाया गया है। इस बार आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने का मन बना चुकी है। और लगातार सदस्यता अभियान को आगे बढाने का काम कर रही है।
अगर हम बात करें डोईवाला विधानसभा की तो आम आदमी पार्टी से प्रबल दावेदार के रूप में गणेश कुड़ियाल द्वारा गांव- गांव जाकर आम आदमी पार्टी की नीतियों को बताया जा रहा है, इसके साथ ही सदस्यता ग्रहण भी कराई जा रही है। इसी कड़ी में भानियावाला में भी आप नेता गणेश कुड़ियाल के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आप का दामन थामा।
इस दौरान आप नेता गणेश कुड़ियाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल पूरे भारत मे मॉडल है। ओर दिल्ली सरकार द्वारा आमजन के लिए कई ऐसी योजनाएं चलाई गई है, जिससे आमजन को फायदा मिल रहा है। जिला संघठन मंत्री अशोक सेमवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी विकास की पार्टी है, हम विकास की सोच को लेकर आये हैं। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आम जनमानस की ह्रदय पर अपनी छाप छोड़ी है।
कहा कि गणेश कुड़ियाल डोईवाला से आम आदमी पार्टी की ताकत ओर जनाधार है। जिस प्रकार उनके द्वारा जगह- जगह समाजहित के कार्य किये जा रहे, ओर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में अगर पार्टी इस दावेदार पर भरोषा जताती है तो, निशित तोर पर आम जन को फायदा होगा।