
देहरादून: उत्तराखंड मौसम पल-पल बदल रहा है उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है, जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है, जहां दो मंजिले मकान का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। देहरादून के बल्लीवाला चौक दत्ता एन्क्लेव में आज सुबह एक दो मंजिला मकान का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया।
बताया जा रहा है कि घटना के समय मकान के अंदर 10 लोग सो रहे थे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुँचकर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यह हादसा दत्ता एन्क्लेव कांवली रोड बल्ली वाला चौक के पास आज प्रातः 5 बजे के करीब हुआ। दो मंजिला मकान का एक बड़ा हिस्सा गिर जाने से लोग आतंकित हुए और भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
धस्माना ने सवाल उठाए हैं कि आखिर किसकी चूक रही और इस घटना का जिम्मेदार कौन है? इसको लेकर छानबीन की जरूरत है। प्रभावित घर की बाउंड्री के साथ सटा कर एक बेसमेंट खोदा जा रहा है। उन्होंने पीड़ित परिवार से उनका पक्ष जानते हुए उन्हें ढाढस बंधाया। साथ ही एमडीडीएऔर स्थानीय थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई की मांग की है। ऐसी घटना वाकई दुःखद है और पीड़ित परिवार के दुःख और भय का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।