उत्तराखंड

मसूरी में सड़क हादसा! अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार! पांच घायल

मसूरी : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर बहारों की रानी मसूरी से दुर्घटना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक कार हादसे की शिकार हो गई। देर शाम वाहन संख्या UK09 2404 मसूरी से देहरादून की तरफ जा रहा थी।

मसूरी कब्रिस्तान निकट चोपडासार के पास अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाला गया। 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून दून अस्पताल भेजा गया।

मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि घायलों में 01 व्यक्ति के हाथ में चोट व एक बच्चे के सिर में चोट आयी है।
अन्य को हल्की पुल्की चोटें आयी हैं । घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया और 108 एम्बुलेन्स में दून अस्पताल देहरादून भिजवाया गया। वहीं पूरी घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या कार मोड़ पर अनियंत्रित हो गई जिससे वह खाई में जा गिरी
नाम पता घायल:
1- तरुण पुत्र स्व0 श्री ज्ञानचन्द नि0 तपोवन देहरादून । उम्र 38 वर्ष (हल्की चोट)
2- रिया पत्नी तरुण नि0 उपरोक्त उम्र 32 वर्ष (हल्की चोट)
3- मोहित पुत्र महेन्द्र राठी नि0 उपरोक्त उम्र 26 वर्ष (हाथ में चोट)
4- सौर्य पुत्र तरुण नि0 उपरोक्त उम्र 11 वर्ष (सिर पर हल्की चोट)
5- सेरन पुत्री तरुण नि0 उपरोक्त उम्र 8 वर्ष (हल्की चोट) इस मौके पर एसआई विनय शर्मा कांस्टेबल भुवनेश और शेखर सिंह मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button