उत्तराखंड
ब्रेकिंग: मादा गुलदार की तीन शावकों के साथ चहल कदमी
तीन शावको की तलाश कर रही वन विभाग की टीम

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार की चहलकदमी दिखाई दी है। खदरी क्षेत्र में गुलदार फार्म में स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग ने मादा गुलदार को पिंजरे में कैद किया है। पिछले कई दिनों से मादा गुलदार अपने तीन शावकों के साथ क्षेत्र में चहलकदमी कर रही थी।
मादा गुलदार की चहल कदमी से लोगो में खौफ पैदा हो गया था।वन्य जीव एक्सपर्ट विनोद जुगलान की मदद से गन्ने के खेतों में पिंजरे लगाए गए थे। आज देर से कामयाबी मिली थी। अब वन विभाग के लिए चुनौती बने। तीन शावक-शावकों की तलाश कर रही है। वन विभाग की टीम वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत का कहना है कि जल्द ही शावकों को भी पकड़ लिया जाएगा।