बड़ी खबर: पुलिस मुख्यालय ने जारी किए आदेश! देखें

उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां इस मुख्यालय के समसंख्यक पत्र दिनांक 24-4-2021 का संदर्भ ग्रहण करें जिसके द्वारा सचिव गृह उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या: 392/XX-7/2- 21-01(14)/2021 दिनांक 19-4-2021 की प्रति आपको प्रेषित की गयी है ।उत्तराखण्ड शासन के उपर्युक्त संदर्भित पत्र के द्वारा पुलिस विभाग में वर्तमान में किये गये पुलिस निरीक्षक/उप निरीक्षक/अन्य कार्मिकों के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण आदेशों को अग्रिम आदेश तक स्थगित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं ।
2- सचिव गृह उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या: 700/ XX(1)/2021-1(14)2021 दिनांक 6-9-2021 के द्वारा शासन के पत्र संख्या: 392/XX-7/2-21- 01(14)/2021 दिनांक 19-4-2021 के स्थगन आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। इस पत्र की छायाप्रति संलग्न कर प्रेषित की जा रही है ।
3- कृपया आपके कार्यालय से आपके परिक्षेत्र के जनपदों के अन्तर्गत किये जाने वाले स्थानान्तरण आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु अपने स्तर से अग्रेत्तर कार्यवाही कराने का कष्ट करें तथा कृत कार्यवाही की अनुपालन आख्या इस मुख्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें ।
देहरादून राज्य पुलिस के अंडर ट्रासंफर कोतवाल दरोगाओं की रवानगी के बाबत पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी हो गया है। आईजी कार्मिक की ओर से जारी किए गए आदेशो में स्पष्ट तौर से दोनों रेंज यानी कुमाऊँ गढ़वाल के डीआईजी को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि ट्रांसफर आदेश शासन के गृह विभाग के निर्देश के बाद निरस्त हो गए है। अतः अब डीआईजी अपने स्तर से कप्तानों को अंडर ट्रांसफर दरोगा कोतवालों को रिलीव करने के आदेश जारी कराना सुनिश्चित करेंगे।