
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : विगत कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण सालावाला क्षेत्र के कई इलाकों में जलभराव होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों के घरों में मलवा और पानी घुस गया है जिससे उन लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुसीबत की इस घड़ी में कोई भी जनप्रतिनिधि उनकी सुध लेने नहीं आया है।
साथ ही उनके घरों का कीमती सामान भी खराब हो गया है। बताया गया कि भारी बारिश के चलते पूरे क्षेत्र में 5 से 6 फीट तक जलभराव हो गया। जिससे लोगों की जान संकट में आ गई और उनका कीमती सामान खराब हो गया। इस संबंध में क्षेत्रवासियों ने समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल से आग्रह किया कि उनके क्षेत्र में बहने वाले नाले में जलभराव की स्थिति को देखते हुए जाल लगवाया जाए। जिस पर समाजसेवी ने वहां आकर लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही जाल लगवाने का कार्य शुरू कर दिया।
इस संबंध में क्षेत्रीय निवासी अरुण ने बताया कि विगत दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण उनके घरों में पानी घुस गया है और उनके जान माल का संकट पैदा हो गया है। वहीं क्षेत्रीय निवासी मीना देवी ने बताया कि संकट के समय उनके यहां कोई भी जनप्रतिनिधि सुध लेने नहीं आया है।
ईश्वर पंडित मनीष गौनियाल ने कहा कि जब उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी तो वे तुरंत क्षेत्र में भ्रमण के लिए पहुंचे और नाले की स्थिति देखकर हैरान हो गए। उन्होंने कहा कि यहां पर लोगों के घरों में मलवा और पानी घुस गया है। उन्होंने स्वयं के माध्यम से वहां पर जाल लगवाने का कार्य शुरू कर दिया है और शीघ्र कार्य पूरा कर दिया जाएगा।