
रुद्रपुर: उत्तराखंड पुलिस हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती है। सदैव जनता की सेवा को सदैव तत्पर रहते हैं।
वहीं दूसरी ओर दिनेशपुर थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों की पुलिस टीम के साथ बहस भी हुई। सूत्रों के मुताबिक, महिलाओं ने एसओजी की टीम पर हमला भी किया, जिसमें एक दारोगा व एक महिला सिपाही को चोटें भी आईं हैं। इसी बात का मौका देख संदिग्ध युवक मौके से फरार हो गया।
एसओजी टीम द्वारा बीते रात एक संदिग्ध युवक के घर पर दबिश दी गई। एसओजी की टीम को इनपुट मिला था कि संदिग्ध युवक रुद्रपुर में कैश लूट में शामिल था और उसके घर पर असलहे रखें हैं। जैसे ही टीम युवक के घर पहुंची तो मौके पर हंगामा हो गय। देखते ही देखते महिलाओं ने एओजी की टीम से झगड़ना शुरू कर दिया।
धक्का-मुक्की के दौरान एक एसएसआई और महिला सिपाही को चोटें भी आईं हैं। जिसके बाद थाना दिनेशपुर की टीम मौके पर पहुंची। तब तक युवक मौका के फायदा उठाकर फरार हो गया था। एसओजी के साथ अभद्रता, धक्का-मुक्की करने वाले लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि टीम के साथ अभद्रता करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। हंगामे के दौरान एक दारोगा को चोट आई है। कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत पर आरोपियों को नहीं बख्शा जाएगा।



