समाज सेवी भंडारी ने ज़रूरतमंदों को वितरित की राशन व राहत सामग्री
पिथौरागढ़ (डीडीहाट) गरीबों एंव जरूरतमंदों को राशन व अन्य जरूरी राहत सामग्री का निरन्तर गत वर्षों से वितरण कर रहे हैं समाज सेवी भंडारी

ब्यूरो रिपोर्ट: विधानसभा डीडीहाट के प्रमुख समाज सेवी पूर्व पंचायत अध्यक्ष किशन भंडारी द्वारा विगत वर्षों से लगातार मुख्यतः कठिन कोविड काल में स्व प्रयासों से भंडारी द्वारा प्रत्येक दिन कुछ नया जनसेवा का कार्य किया जा रहा है। गरीबों को कोविड काल में विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों में दवाई, सैनिटाईजर, मास्क आक्सीमीटर का घर घर जाकर वितरण किया गया। साथ ही सबके हाल चाल जाने तथा कोविड काल में गरीबों एंव जरूरत मंदों को राशन भी वितरण किया गया।
भंडारी ने स्वंम के आवास में कोविड सेंटर की स्थापना तक की व मरीजों को ले जाने हेतु निशुल्क ऐंबुलेंस की व्यवस्था तक स्वप्रयासों से मुहैया कराई। वहीं भंडारी ने आपदा काल में बंद सडकों व मार्गों को भी स्वप्रयासों से खुलवाने का भी कार्य किया गया। वहीं उन्होंने पूर्व में आपदाग्रस्त क्षेत्र बस्तडी सिंघाली में तिरपाल एंव जूते चप्पल व अन्य जरूरत की सामाग्री का वितरण वर्तमान में किया जा रहा है।
आपको बता दें कि पूर्व पंचायत अध्यक्ष किशन भंडारी लंबे समय समय से विधानसभा डीडीहाट में सक्रिय तौर पर जन जन हेतु समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं। एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वे डीडीहाट विधानसभा से चुनाव लडे मात्र 2000 मतों से उनको हार का मुख देखना पड़ा, जहाँ से भाजपा प्रत्याशी की विजय हुई भंडारी चुनाव रण हारने के बाबजूद विधानसभा में निरन्तर समाजसेवी के तौर पर सक्रिय तौर पर आज भी अपने कार्य कर रहे हैं।