
सीमांत इलाकों के गांव के विकास पर फोकस
उत्तराखंड प्रदेश से बड़ी ख़बर सामने आई है जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने भेंट की। उन्होंने राज्य से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। उत्तराखंड के सीमांत गांव के विकास के बारे में भी बातचीत हुई। सूत्रों का कहना है कि उत्तराखंड इलाकों में बुनियादी विकास की योजनाओं को लेकर चर्चा की गई है।
हाल के दिनों में यह देखने में आया है कि सीमांत इलाकों में पलायन एक बहुत बड़ी समस्या हैं। लगातार नेपाल और चीन के साथ लगी सीमाओं के गांव में रहने वाले लोग पलायन कर रहे हैं। जिस पर सरकार पहले ही चिंता जता चुकी है। सीमांत इलाकों के ढांचागत विकास को लेकर सरकार ने अलग से प्लान तैयार किया है।
इस दौरान खास तौर से सड़क, बिजली, पानी ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,रोजगार जैसे बिंदुओं पर विचार किया गया। फिलहाल औपचारिक तौर पर बातचीत के दौरान कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। लेकिन, सबसे ज्यादा फोकस सीमांत इलाकों के गांव के विकास पर दिया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.सन्धु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी, आनन्द वर्धन, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, ले. जनरल हरिन्दर सिंह, कमाण्डेंट आईएमए मेजर जनरल संजीव खत्री, जीओसी उत्तराखण्ड सब एरिया मेजर जनरल राहुल आर सिंह, ले.ज. (से.नि) जेएस नेगी, मेजर जनरल (से.नि) जीएस रावत, मेजर जनरल (से.नि) आनन्द रावत आदि भी उपस्थित थे।