
रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल: नशा मुक्त अभियान के धुमाकोट पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में चैकिंग की जा रही है l जनपद पौड़ी जिले के आज धुमाकोट पुलिस द्वारा धुमाकोट तिराहे में चैकिंग में बोलेरो में 5 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
थाना अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि धुमाकोट तिराहा रिंगल्टी पर शाम 5.30 बजे बुलेरो संख्या UK 19TA 0025 को रोका गया तो वाहन में 5 पेटी अवैध शराब के साथ अभियुक्त दर्शन सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम बेलम पो चमड़ा धुमाकोट को पकड़ा गया।
अभियुक्त के पास 5 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जिसमे 2 पेटी अधे ओर 3 पेटी पव्वे सोलमेट ब्लैक डीलक्स व्हिस्की प्राप्त हुई l जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय रमन ओर कांस्टेबल मुकेश कुमार शामिल रहे।