बड़ी खबर: देवस्थानम बोर्ड को लेकर सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला! दिए निर्देश

सीएम धामी ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर किया बड़ा फैसला!
देहरादून: देवस्थानम बोर्ड के मामले में आज एक बड़ा फैसला लिया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ने देवस्थानम बोर्ड के लिए गठित की गई समिति के अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने को स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड के संबंध में सभी सम्बन्धित पक्षों से बात कर इस इसका फैसला लिया है।
उन्होंने देवस्थानम बोर्ड के लिए गठित समिति के अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने अपर सचिव धर्मस्व को समिति का सदस्य सचिव नामित किये जाने के भी निर्देश दिये हैं।
बता दें उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड को लेकर पिछले काफी समय से चल रहे विवाद के समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने पूर्व राज्यसभा सांसद और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी को उत्तराखंड के समस्त चार धाम हक-हकूक धारियों से बातचीत और उनके सुझाव लेने के लिए उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था। वे संबंधित पक्षकारों से बातचीत कर उनके सुझाओं को तीन माह के अंदर शासन के समक्ष रखेंगे।