उत्तराखंड
ब्रेकिंग: कार्यवाही! MDDA के VC ने AE, JE और सुपरवाइजर को किया ससपेंड, जानिए कारण..

कार्यवाही! MDDA के VC ने AE, JE और सुपरवाइजर को किया ससपेंड, जानिए कारण..
देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। MDDA में अवैध निर्माण को संरक्षण देने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए MDDA के VC ने AE, JE और सुपरवाइजर को ससपेंड कर दिया गया है।
वाद सी-0601/सेक्टर-3/2021 आनंद सिंह रावत द्वारा किये जा रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण पर प्रभावी कार्यवाही ना करने के कारण..
आज गुरुवार 2 सितम्बर को सुपरवाइजर वीरेन्द्र खण्डूरी, जे0ई0 प्रमोद मेहरा, ए0 ई0 पी0एन0 बहुगुणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं पीठासीन अधिकारी सयुंक्त सचिव मीनाक्षी पटवाल का स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया।