पुलिस उपाधीक्षक द्वारा किया गया महिला थाना श्रीनगर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

पुलिस उपाधीक्षक द्वारा किया गया महिला थाना श्रीनगर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण
रिपोर्ट/भगवान सिंह: आज 2 सितम्बर को पुलिस उपाधीक्षक सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल द्वारा महिला थाना श्रीनगर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना परिसर में लम्बित माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक किया गया एवं मालखाना, बैरिक, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया गया। थाने के मालगृह में मौजूद सरकारी सम्पत्ति आदि का भौतिक सत्यापन किया गया। थाने पर आपदा प्रबंधन से संबंधित सामग्री का निरीक्षण कर उनकी उपयोगिता के बारे में बताया गया।
थानाध्यक्ष महिला थाना को कर्मिकों का अनुशासन/टर्नआउट उच्च कोटि का बनाऐ रखने, बैरिकों व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने, सरकारी सम्पत्ति का रखरखाव व देखभाल ठीक रखने तथा अभिलेखों को अध्यावधिक करने व उच्चाधिकारियों से निर्गत दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
थानें में नियुक्त समस्त कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गयी साथ ही पुलिस कार्मिको को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।