
DM मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को दिए अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
उत्तरकाशी/रिपोर्ट-अनिल रावत की स्पेशल रिपोर्ट: देवभूमि उत्तराखंड में आए दिन देवीय आपदाएं देखने को मिल रही है। इसकी वजह से जान माल का भारी नुकसान हो रहा है।
बात करें उत्तरकाशी जनपद की तो जिले में कई बार प्राकृतिक आपदाओं के आने के बावजूद लोग सुधरने को राजी नहीं है। दअरसल बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र में लोगों ने नदी नालों गाड़ गदेरों में अतिक्रमण कर रखा है। इसकी वजह से भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ है।
बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र में आंतरिक सड़को सहित हाईवे पर निजी भूमि, और पटटे की आड मे अवैध अतिक्रमण हो रखा है। वहीं शिवर की लाईनों की गंदगी को सीधे नदियों में डाला जा रहा है। जिससे नदियां प्रदूषित हो रही है।
इस मामले पर जब जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से पूछा गया तो उन्होने बताया कि गाईडलाईन के अनुसार गाड़ गदेरों से उचित दूरी पर ही निर्माण कार्य किया जा सकता है, उनकी ओर से संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गये है।
तो वही नगर पालिका क्षेत्र सहित आसपास अवैध अतिक्रमण में जिम्मेदार व प्रभावशाली भी संलिप्त होने के कारण ठोस कार्यावाही न होने के बजाय कभी कबार अभियान चलाकर छोटे व गरीबों पर थोड़ी बहुत कार्यवाही कर इति श्री किया जाता है ।