बजट: बिगड़ा महिलाओं की रसोई का हिसाब! महंगा हुआ सिलेंडर, जानिए क्या है कीमत.?

बिगड़ा महिलाओं की रसोई का हिसाब! LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानिए क्या है कीमत.?
एक और जहां महीने भर से पेट्रोल डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला तो वहीं अब एलपीजी सिलेंडर पर भी बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसके चलते बाजारों में महंगाई की रफ्तार सबसे तेज चल रही है। हर चीजों के दामों में बेधड़क इजाफा किया जा रहा है।
आपको बता दें कि आज बुधवार को उत्तराखंड में एक बार फिर सरकार ने महिलाओं की रसोई का हिसाब गड़बड़ा दिया। एक ओर जनता घरेलू सिलेंडरों के दामों में कमी होने की उम्मीद लगाए हुए थी। वहीं सरकार ने लोगों को महंगाई का झटका और लगा दिया। इस बार नए महीने की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ हुई है। एलपीजी सिलेंडर और महंगा हो गया है। आज एक सितंबर से गैर सब्सिडी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ा दी गई है।
दरअसल इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया है। इससे पहले 18 अगस्त को सिलेंडर का दाम 25 रुपये बढ़ा था। इससे पहले एक जुलाई को रसोई गैस की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
अब 14.2 किलो वाला गैर सब्सिडी LPG सिलेंडर दिल्ली-मुंबई में 884.5 रुपये, कोलकाता में 911 रुपये और चेन्नई में 900.5 रुपये बिक रहा है। इससे पहले सिलेंडर क्रमश: 859.5 रुपये, 886 रुपये और 875 रुपये बिक रहा था. घरेलू एलपीजी सिलेंडर ही नहीं, बल्कि 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर भी महंगा हो गया है। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1618 रुपये की जगह अब 1693 रुपये बिक रहा है।