नगदी फसल का बीमा नहीं मिलने से काश्तकारों में भारी आक्रोश

उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट -खबर उत्तरकाशी से- जहां उत्तरकाशी के नौगांव विकास खण्ड में सेब सहित अन्य नकदी फसलो का मुआवजा न मिलने से रवाईंघाटी के सेब उत्पादकों में बीमा कंपनी के खिलाफ भारी आक्रोश है। रवाई घाटी के सैकड़ो काश्तकारों ने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी से वर्ष 2020-21 में भाटिया,कन्सेरु, उपराडी, चक्रगाँव, स्योरी फल पट्टी के दर्जनों गाँव के सेब उत्पादकों ने फसल का बीमा करवाया था।
ओलावृष्टि से करीब अस्सी प्रतिशत सेब की फसल खराब हो गई थी। बीमा कंपनी द्वारा अभी तक सेब उत्पादकों को मुआवजा नहीं दिया गया है। काश्तकारों का कहना है कि यदि सेब की फसल का पिछला मुआवजा नहीं दिया गया, तो वह बीमा नहीं करवाएंगे। साथ ही बीमा कम्पनी से आये कर्मचारी का भी घेराव किया । काश्तकारों में संजय डोभाल,विनोद राणा, अनिल डोभाल, रविन्द्र राणा,पंकज डोभाल,फकीर सिंह, मुकेश डोभाल सहित दर्जनों काश्तकार मौजूद रहे।