
big-news-the-charge-of-uttarkashi-district-panchayat-handed-over-to-the-vice-president
Dehradun: जिला पंचायत उत्तरकाशी का चार्ज निदेशालय पंचायतीराज द्वारा उपाध्यक्ष कविता परमार को सौपा गया।जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने 4 सप्ताह अस्वस्थ्य होने का कारण देने पर चारधाम यात्रा को देखते हुए शासन से जिला पंचायत उपाध्यक्ष को जिला पंचायत के सभी कर्तव्यों का निर्वहन करने की जिम्मेदारी सौपी है।
ब्रेकिंग: अब दून DM ने चारधाम यात्रा को लेकर जारी किए ये नए आदेश
आपको बताते चलें कि उत्तरकाशी जिला पंचायत(zila panchayat) अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के अस्वस्थ होने के कारण जिला पंचायत उपाध्यक्ष को समस्त पदीय कार्यों एवं दायित्व निर्वहन के लिए अधिकृत किया गया है शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
ब्रेकिंग: ट्रांसफ़र को लेकर अब शिक्षा विभाग में ये बड़ा आदेश जारी
पंचायतीराज निदेशालय के निदेशक वंशीधर तिवारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दीपक बिजल्वाण, अध्यक्ष, जिला पंचायत(zila panchayat) उत्तरकाशी ने अपने पत्र संख्या- मैमो दिनांक 28.04.2022 द्वारा अवगत कराया गया है कि अस्वस्थ्य होने के कारण चिकित्सक द्वारा उन्हें चार सप्ताह के विश्राम का परामर्श दिया गया है।
केदारनाथ मार्ग में घायल उड़ीसा के तीर्थयात्री की हालत गंभीर
अध्यक्ष द्वारा उक्त परिप्रेक्ष्य में उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम, 2016 की सुसंगत धारा के अधीन अग्रेत्तर कार्यवाही कर उन्हें अवगत कराये जाने का अनुरोध किया गया है।
शहनाज गिल का बड़ा खुलासा! ये सुन फैंस हैरान
उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 (यथासंशोधित) की धारा- 99 प्राविधानों के तहत यह फैसला लिया गया। जिसके जनपद अब कई मायने निकाले जा रहे है। आपको बता दे जिला पंचायत उत्तरकाशी में एसआईटी जांच भी गतिमान है।
बड़ी खबर: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर
अतः मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि प्रदेश में चार धाम यात्रा के दृष्टिगत एवं उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम, 2016 (यथासंशोधित) की धारा-99 में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत अध्यक्ष के अवकाश अवधि में अध्यक्ष जिला पंचायत(zila panchayat) के समस्त पदीय कर्तव्यों एवं दायित्व निर्वाह हेतु उपाध्यक्ष, जिला पंचायत उत्तरकाशी को अधिकृत किया जाता है।