
Weather Update: The weather condition will be like this for the next 4 days! Read…
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहता है, उत्तराखंड में पिछले 4 दिन से बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अगले 4 दिन मैदानी इलाकों में जहां बारिश से कुछ राहत रहेगी, वहीं पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा।
ब्रेकिंग : धामी कैबिनेट के सभी अहम फैसले पढ़ें विस्तार से..
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 4 मई को उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में आंशिक बादल के साथ मौसम शुष्क रहेगा।
दर्दनाक हादसा : खाई में गिरा वाहन! एक की मौत दो घायल
वही उक्त पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह के समय तापमान जीरो डिग्री से नीचे रहने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 5 और 6 मई को राज्य के पिथौरागढ़ बागेश्वर रुद्रप्रयाग चमोली और उत्तरकाशी जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं जबकि शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।
Breaking: चार धाम यात्रा में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा अतिरिक्त मानदेय
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 7 मई को राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मैदानी इलाकों में आंशिक बादल के साथ मौसम शुष्क रहने की संभावना है।




