
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआँ कोतवाली पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में पुलिस की अलग-अलग दो टीमों ने कोतवाली क्षेत्र से दो शराब तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से 72 पाउच कच्ची शराब भी बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यहाँ बताते चले कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाल दिनेश चन्द्र फर्त्याल के निर्देश पर पुलिस की दो टीमो का गठन कर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न ईलाकों में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक तस्कर दो किलोमीटर स्थित राजीव नगर बंगाली कालौनी के पास रेलवे पटरी के किनारे में शराब की तस्करी कर रहा है जिसके तुरंत बाद पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर पहुंची जहाँ पुलिस को उक्त तस्कर शराब बेचता मिला। जिसे पुलिस ने मौके पर ही धर दबोच लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 51 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।
पुछताछ में उसने पुलिस को आपना नाम सौरभ विश्वास उर्फ गोपी पुत्र विश्वजीत निवासी राजीव नगर बंगाली कालौनी का बताया। इसके अलावा उसने पुलिस को बताया कि उक्त शराब चंदन टाकूली की है जो उसे बिक्री करता है। जिसकी उसे मजदूरी मिलती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है। वही पुलिस अब मुख्य तस्कर चंदन टाकुली की तलाश में जुटी है।
वही दूसरी पुलिस ने बंगाली कालौनी स्थित नगीना कालौनी रेलवे ठोकर लाइन के पास से एक और शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस को 21 पाउच अवैध शराब के बरामद हुए हैं। पुछताछ में युवक ने आपना ना दानिश अंसारी पुत्र बड्डे अंसारी निवासी बंगाली कालौनी लालकुआँ का बताया।
पुलिस ने दोनों शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी ने पुलिस को बताया कि उक्त शराब दानू सिंह बिष्ट की है जो उसे बिक्री करता है। जिसकी उसे मजदूरी मिलती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है। वही पुलिस अब मुख्य तस्कर चंदन टाकुली की तलाश में जुटी है।
एक सप्ताह में पकड़े आधा दर्जन से अधिक शराब तस्कर
कोतवाली क्षेत्र में शराब का कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है। पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर कोतवाली क्षेत्र से आधा दर्जन शराब तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इधर कोतवाल दिनेश चन्द्र फर्त्याल ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान इसी तरह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार किसी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।