उत्तराखंडमौसम

दुख:द : घर पर गिरा मलबा! भाई-बहन की दबने से मौत

Sad news: Debris fell on the house! brother and sister died due to suffocation

टिहरी : एसडीआरएफ ने बरामद किए शव

टिहरी : बारिश और भूस्खलन ने उत्तराखंड में तबाही मचाई हुई है। प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। रुद्रप्रयाग जनपद में शुक्रवार को हुए लैंडस्लाइड में करीब 20 लोग लापता हो गए थे, जिनमें अभी केवल 3 लोगों के शव बरामद हो पाए हैं।

बरसाती नाले में बही यात्रियों से भरी बस! मची चीख पुकार

वहीं टिहरी गढ़वाल में बारिश एक परिवार पर काल बनकर बरसी। भारी बारिश की वजह से तहसील धनोल्टी क्षेत्रांतर्गत एक मकान की दीवार ढह गई, जिससे घर के अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे में दबने से मौत हो गई। जनपद टिहरी के सकलाना पट्टी में मलबा आने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो भाई-बहिनों की मलबे से दबकर मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों के शव निकाले।

Earthquake : अभी-अभी राजधानी में लगे भूकंप के तेज़ झटके

 

पुलिस के मुताबिक आज 06 अगस्त 2023 को प्रातः डीडीएमओ टिहरी द्वारा बताया गया कि मरोड़ा पुल, सकलाना पट्टी में मलवा आने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें एक बालक व बालिका दबे हुए है। सकलाना पट्टी के ऊपर बादल फटने की आशंका पर एसडीआरएफ टीम को सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर पहुँचने हेतु सूचित किया गया।

पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त! 1 की मौत! डॉक्टर सहित 4 घायल

सूचना पर पोस्ट सहस्रधारा से एसडीआरएफ टीम हेड कांस्टेबल सुशील कुमार के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। घटना में तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई जिसमें उनके दो बच्चे कुमारी स्नेहा पुत्री प्रवीण दास उम्र 12 वर्ष,
रणवीर पुत्र प्रवीण दास उम्र 10 वर्ष दब गए।

ब्रेकिंग : शासन ने इस PCS अधिकारी को हटाया! देखिए आदेश

राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा, पुलिस चौकी सत्यो द्वारा बच्चों को मलबे से निकालाकर दोनों बच्चों को पीएचसी सत्यो पहुँचाया गया, जिन्हें डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुँच गयी है व किसी भी घटना के दृष्टिगत अलर्ट है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button