बड़ी ख़बर: USSSC ने जारी किया इस परीक्षा का Result
Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission released the result of this examination

Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission released the result of this
देहरादून: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा पद नाम कर्मशाला अनुदेशक (शाखा -1 इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रानिक्स) एवं कर्मशाला अनुदेशक (शाखा -2 मैकेनिकल) (पद कोड-043, 228, 229,480, 268,488, 652/37/ 2021 ) की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 12 जून, 2022 को अपरान्ह 2.00 बजे से 4. 00 बजे तक आयोजित की गई।
मौसम अपडेट! प्रदेशभर में ऑरेंज अलर्ट जारी..
उक्त लिखित परीक्षा के उपरान्त पद नाम – कर्मशाला अनुदेशक (शाखा – 1 इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रानिक्स) एवं कर्मशाला अनुदेशक (शाखा -2 मैकेनिकल) की प्रथम उत्तर कुजि पर प्राप्त चुनौतियों का विषय विशेषज्ञों से समाधान के बाद संशोधित उत्तर कुंजि (Revised Answer Key) के आधार पर मा० आयोग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुक्रम में कुल रिक्त (उर्ध्वाधर / क्षैतिज आरक्षण अनुसार विज्ञापित) पदों के सापेक्ष निर्धारित अनुपात में अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है, जिसके अनुसार चयनित अभ्यर्थी का अभिलेख सत्यापन दिनांक 27-04-2023 से निम्नांकित कार्यक्रम के अनुसार आयोग कार्यालय में किया जायेगा।
ब्रेकिंग: धामी कैबिनेट की बैठक आज! ये हो सकते हैं फैसले
उक्त लिखित परीक्षा के उपरान्त पद नाम – कर्मशाला अनुदेशक (शाखा – 1 इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रानिक्स) एवं कर्मशाला अनुदेशक (शाखा -2 मैकेनिकल) की प्रथम उत्तर कुजि पर प्राप्त चुनौतियों का विषय विशेषज्ञों से समाधान के बाद संशोधित उत्तर कुंजि (Revised Answer Key) के आधार पर मा० आयोग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुक्रम में कुल रिक्त (उर्ध्वाधर / क्षैतिज आरक्षण अनुसार विज्ञापित) पदों के सापेक्ष निर्धारित अनुपात में अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है, जिसके अनुसार चयनित अभ्यर्थी का अभिलेख सत्यापन दिनांक 27-04-2023 से निम्नांकित कार्यक्रम के अनुसार आयोग कार्यालय में किया जायेगा।
ब्रेकिंग: आसान नहीं अब CM से मिलना! ADG लॉ एंड ऑर्डर ने.
USSSC ने अब इस परीक्षा का रिजल्ट किया जारी…. पूरी PDF देखने के लिए यहां क्लिक करें…👇
https://statenewsuk.com/wp-content/uploads/2023/04/PDF-Gallery_20230418_105922.pdf