Uncategorizedउत्तराखंड

कमल दुम्का निर्विरोध चुने गए, किसानों में उत्साह

 

Kamal Dumka elected unopposed, enthusiasm among farmers

हल्दूचौड हरिपुरबच्ची किसान सेवा सहकारी समिति के चुनाव में कमल दुम्का ने अपनी मजबूत पकड़ साबित करते हुए निर्विरोध संचालक सदस्य के रूप में स्थान हासिल किया। उनके निर्विरोध निर्वाचन से क्षेत्र के किसानों में उत्साह का माहौल है।

वही समिति के अंतर्गत आने वाले 11 ग्राम वार्डों के 30 गांव के सदस्य अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं, जो आगे चलकर समिति के अध्यक्ष का चुनाव करते हैं। इस बार के चुनाव में आठ डायरेक्टर निर्विरोध चुने गए, जबकि एक आरक्षित पद खाली रह गया। शेष दो वार्डों में हुए चुनाव में दौलिया से खीमानन्द दुम्मा ने शिवेश चोपड़ा को हराया, जबकि दुगोपालपुर से सुरेश पवार ने प्रकाश गुरुरानी को मात दी। हल्दूचौड़ जग्गी से कमल दुम्का (किशोर कुमार दुम्का) के प्रतिद्वंदी द्वारा नाम वापस लेने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया।

स्थानीय किसानों और सहकारी समिति के सदस्यों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। लोगों को उम्मीद है कि कमल दुम्का अपने नए पद पर किसानों के हित में महत्वपूर्ण फैसले लेंगे। सहकारी समिति का उद्देश्य किसानों को आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करना होता है और दुम्का के अनुभव से इस दिशा में सकारात्मक बदलाव की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button