Uncategorized

इज्जतनगर मंडल में 13 रेल कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

बरेली 31 जनवरी, 2025ः इज्जतनगर मंडल पर माह जनवरी, 2025 में सेवानिवृत्त हुए जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर राजेन्द्र सिंह सहित कुल 13 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए अधिकारी एवं रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। आप लोगों ने अपना बहुमूल्य समय रेलवे को दिया है, अब आप इन जिम्मेदारियों से मुक्त हो चुँके है। अब भरपूर समय मिलेगा, जिसके फलस्वरुप आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपना स्वास्थ्य पर भी पूरा समय दे पायेंगे। भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार आप लोगों के लिए सदैव खुला है। आवश्यकता पड़ने पर आप बेहिचक रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।

विगत कुछ महीनों से मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में इज्जतनगर मंडल पर एक नयी पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें सेवानिवृत्ति के कारण हो रही रिक्तियों पर उसी तिथि को प्रस्तावित कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की जाती है।

विदित हो कि राजेन्द्र सिंह पिछले 18 वर्षों से इज्जतनगर मंडल पर जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्य करते हुए सभी अधिकारियों, पे्रस मीडिया एवं रेल कर्मचारियों के बीच अपने मृदुभाषी एवं मिलनसार होने के कारण काफी लोकप्रिय है।

सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों में सर्वश्री त्रिलोकीराम, ट्रैकमेन्टेनर-।।/रेलपथ/फतेहगढ़; गजेन्द्र प्रसाद यादव, ट्रैकमेन्टेनर-।/रेलपथ/कन्नौज; मो0 शाहिद, वरिष्ठ तक्नीशियन/रोड़ नं0-4/इज्जतनगर; मिजाजी लाल, सहायक पोर्टर/कासगंज; अजीजुर रहमान उप मुख्य टिकट निरीक्षक/कासगंज; बलराम प्रजापति मुख्य कार्यालय अधीक्षक/इज्जतनगर; बलराम सिंह स्टेशन अधीक्षक/मेंडू; ललित प्रसाद पाण्डेय, अभिलेखपाल/कार्यालय/सहायक मंडल इंजीनियर, काशीपुर; गजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, वरिष्ठ तक्नीशियन/वातानुकुलित/काठगोदाम; सोमनाथ बनर्जी, वरिष्ठ टी.सी.एम./एक्सचेन्ज/इज्जतनगर; तरूण कुमार, वरिष्ठ तक्नीशियन/बरेली जंक्शन; श्याम बाबु, वरिष्ठ तक्नीशियन/कासगंज; प्रेम चन्द्र वरिष्ठ तक्नीशियन/विद्युत/लोको शेड आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल ंिसंगनल एवं दूर संचार इंजीनियर प्रवेश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय कुमार यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर मनीष गंगवार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-। रंजीत सिंह ढ़करवाल, मंडल वित्त प्रबंधक बी. एस. पवार सहित शाखा अधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियन से रजनीश तिवारी एवं एसोशिएशन के पदाधिकारी सहित कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का कुशल संचालन मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button