चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, त्रिकोणीय संघर्ष के आसार
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, त्रिकोणीय संघर्ष के आसार
लालकुआं
रिपोर्टर- गौरव गुप्ता।
नागर निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नगर पंचायत लालकुआं से भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित, निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह लोटनी ने अपने समर्थकों की भारी भीड़ और ढोल नगाड़े के साथ रैली निकालकर जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया।
वहीं कांग्रेस की अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर अस्मिता मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ नगर के विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर जनसम्पर्क करते हुए लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस के दिग्गज नेता रामबाबू मिश्रा, रविशंकर तिवारी, नंदन दुर्गापाल, अयूब अली व महिला नेत्री उर्मिला मिश्रा, बीना जोशी समेत भारी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के पक्ष में लालकुआं विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान समेत कई दिग्गज नेताओं ने नगर में जनसम्पर्क अभियान रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह लोटनी के समर्थन में पूर्व चेयरमैन कैलाश चन्द्र पन्त, कई पूर्व सैनिक और तमाम समर्थक मौजूद रहे।
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी माजिद अली ने भी नगर में जनसम्पर्क करते हुए मतदाताओं से वोट देकर जिताने की अपील की।