उत्तराखंड
अपने विकास कार्यो पर उत्तर रही है नगर पचायत ऊखीमठ की पहली नगर पचायत अध्यक्ष अध्यक्ष रीता पुष्वाणान

अपने विकास कार्यो पर उत्तर रही है नगर पचायत ऊखीमठ की पहली नगर पचायत अध्यक्ष अध्यक्ष रीता पुष्वाणान
ऊखीमठ डेस्क
खबर है ऊखीमठ से आपको बता दे कि आगामी 23जनवरी को नगर पचायत का चुनाव होना है ऐसे मै पहली नगर पचायत अध्यक्ष रीता पुष्वाणन ने अपनी दावेदारी पेश की ली है आपको बता दे कि रीता पुष्पवान अपने पिछले नगर पचायत ऊखीमठ मे विकास कार्यो के करने पर नगर की जनता के समीप राट्रीय पाटी काग्रेस की प्रत्याशी एक बार फिर भारतीय जनता पाटी का समीकरण खराब कर सकती है विशेष बात यह है कि जब पहली बार नगर पचायत का चुनाव हुआ था तो काग्रेसी प्रत्याशी रीता पुष्पवान ने भाजपा प्रत्याशी को मात दी थी ऐसे मै फिर दोनों प्रत्याशी आमने सामने है जिसका फैसला 23 जनवरी को अपने मतदाता के रूप मे बोट करेगी और नतीजा 25 जनवरी क़ो सामने आएगा अब जीत हार जनता के सामने।