विशाल बिरला के नेतृत्व में सैकड़ों सफाई मजदूर भाजपा में शामिल
आज भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल एवं विधायक खजान दास महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल जी के नेतृत्व में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के श्रमिक नेता विशाल बिरला के के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय विचारधारा से प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज आप सब लोग राष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन गए हैं। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र प्रथम के नारे को लेकर आगे रही है आज आप सब लोगों के द्वारा भाजपा के नियर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल जी को मजबूत करने के लिए आप इस चुनाव के दौरान सदस्य ली है आप सबका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत अभिनंदन है। मैं भाजपा की वरिष्ठ नेता कंचन गुणसूला को बधाई देता हूं कि आपके द्वारा समस्त सफाई कर्मचारी एवं वाल्मीकि समाज में अपने भाजपा की विचारधारा को रखकर सबको जोड़ने का काम किया है।
कार्यक्रम में विधायक खजानदास जी, विधायक राजपुर, मा. सविता कपूर नवी नवी सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन किया कहा कि भारतीय जनता पार्टी आप सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है आने वाली समय में भारतीय जनता पार्टी का नगर निगम बोर्ड बनने जा रहा है आप सब की मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करते हुए हम विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम में भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी कार्यकर्ताओं का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत अभिनंदन किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र के माध्यम से जनता के बीच में जाकर उनके कार्यों को लेकर समस्याओं का निवारण करती है हमारा यह संकल्प है कि हम समाज की मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ति करते हुए हरित दूर सुंदर- दून नशा मुक्त देहरादून करने में अपनी अहम भूमिका निभाऊंगा आप सबका साथ मेरे लिए महत्वपूर्ण है मैं एक सेवक के रूप में काम करना चाहता हूं मेरा एक मात्र उद्देश्य है कि समाज के प्रत्येक वर्ग में समन्वय स्थापित कर जरूरत के अनुसार समाज के बीच में खड़ा रहूं।
विशाल बिरला जी ने सफाई मजदूरों के हक व बस्तियों के मालिकाना देने को लेकर संकल्प पत्र जारी किये जाने के जन कल्याणकारी निर्णय से प्रभावित होकर, भाजपा की विचारधारा में समावेश होने की बात कही। विशाल बिरला जी ने कहा की आज अन्य राज्यों में सफाई कर्मियों व अन्य मजदूरों का बुरा हाल है। परंतु उत्तराखंड में सरकार की योजना का लाभ उठाते हुए, हजारों कर्मियों को 500/- रुपये प्रतिदिन, 5 लाख का सामूहिक बीमा, उनकी पदोंनति व नियमतिकरण का मार्ग प्रसस्त हुआ है। मैला प्रथा का अंत करते हुए छ हजार से अधिक स्वछकारो को 40 -40 हजार रुपये देकर उनका पुनर्वास किया, कोरोना काल में मृत हुए सफाई कर्मियों व सीवर डेथ के मामलों में धामी सरकार ने 10-10 लाख का मुआवजा दिया। ऐसी अनेकों योजनाओं के माध्यम से सरकार ने सफाई कर्मियों का दिल जीत लिया है। आज हम भाजपा ग्रहण करते हुए, संकल्प लेते है की देहरादून नगर निगम प्रत्याशी श्री सौरभ बहुगुणा जी को कम से कम 50,000 मतों से विजयी बनाकर नगर निगम भेजेंगे। साथ ही यह भी वायदा करते है की पूरे उत्तराखंड के निकायों में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में चुनाव प्रभारी कुलदीप कुमार चुनाव संयोजक जोगिंदर पुंडीर श्याम अग्रवाल मानिक निधि शर्मा कुलदीप बुटोला रविंद्र वाल्मीकि विशाल गुप्ता दिलीप कंडारी सुनील शर्मा संदीप मुखर्जी आशीष शर्मा अक्षत जैन प्रदीप कुमार विपिन खंडूरी विनोद शर्मा मोतीराम
भाजपा में सदस्यता लेने वाले पूजा पिहवाल, रेशमा कश्यप, विनय मलिक, राहुल, अरविंद, अंकित, रंजीत, सरिता, डोली, अभिजित, अर्जुन गहलोत, विशु, गौतम, आकाश, शिवम, अमरदीप, विपिन गहलोत, अभिषेक समेत भारी संख्या में सदस्यता ग्रहण की गयी।
मानिक निधि शर्मा
प्रदेश सहमीडिया प्रभारी
उमा नरेश तिवारी प्रदीप कुमार अक्षत जैन चुनाव मीडिया प्रभारी भाजपा देहरादून।
9012522667