उत्तराखंड
तेज़ रफ्तार बाइक सवारों ने गश्त कर रही चीता पुलिस को मारी जोरदार टक्कर, 3 घायल, बाइक सवार फरार…
तेज़ रफ्तार बाइक सवारों ने गश्त कर रही चीता पुलिस को मारी जोरदार टक्कर, सिपाही समेत 3 घायल, बाइक सवार फरार
उत्तराखंड।
चंद्रमणि क्षेत्र के भुट्टोवाला वाला चौक के पास तेज़ रफ्तार बाइक सवारों ने चिता पुलिस जो की गश्त की ड्यूटी पर तैनात थी उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर में बाइक सवार दो युवक समेत चिता पुलिस के कांस्टेबल को काफी चोटें आई है।
बताया जा रहा है मौके से एक बाइक सवार भाग गया। पुलिस ने बताया सभी आरोपी युवक ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। तीनों घायलों का इलाज फिलहाल चल रहा है। वहीं फरार युवक की तलाश भी पुलिस ने जारी कर दी है।
घायल कांस्टेबल विवेक राठी घायल हुए अस्पताल में एडमिट हैं।