ब्रेकिंग उत्तराखंड : यहां अचानक पहुंची पुलिस, पढ़िए पूरी ख़बर…
ब्रेकिंग उत्तराखंड : यहां अचानक पहुंची पुलिस, पढ़िए पूरी ख़बर…
रिपोर्टर गौरव गुप्ता लालकआं
नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है। जिसको लेकर लालकुआँ नगर के सभी 7 वार्डों में शनिवार देर शाम को लालकुआँ पुलिस बल के अधिकारियों सहित कर्मचारियों ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान आसामाजिक तत्वों को संदेश दिया कि चुनाव में माहौल बिगाड़ा तो जेल जाना तय है। नागरिकों से पुलिस ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान में सहयोग करने की अपील की गई।
इस मौके पर कोतवाल डीएस फर्त्याल ने बताया कि एसएसपी प्रहलाद सिंह मिणा ने जिले में नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के संबंध में कानून व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में शनिवार को लालकुआँ कोतवाली पुलिस ने नगर के सभी 7 वार्डो से लेकर मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह नेगी, महिला उपनिरीक्षक अंन्जू यादव,उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह,कांस्टेबल आनन्द पूरी, कमल बिष्ट,संजय कुमार, अशोक कम्बोज, मनीष कुमार, रीना गंगवार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।