आयुष बडोला के प्रयासों से गेंद मेले का अवकाश हुआ घोषित

Gaurav Gupta Reporter; यमकेश्वर क्षेत्र का प्रसिद्ध गेंद*
*मेला थलनदी जोकि कई ग्रामसभाओं का मिलन का भी एक प्रमुख केंद्र हैं, पूरे वर्ष भर लोग और हमारे प्रिय बच्चे इस मेले के लिये इन्तजार करते हैं.
चूँकि शीतकालीन अवकाश के बाद विद्यालय 15 जनवरी को खुल जाता है और हमारे बच्चे इस मेले में प्रतिभाग नही कर* *पाते, इस व्यथा को हमारे परम आज्ञाकारी शिष्य आयुष बडोला ने बहुत गंभीरता से लिया, और दिसम्बर माह में ही माननीय विधायक* *यमकेश्वर को 15 जनवरी को अवकाश घोषित किये जाने का अनुरोध किया था.
जिसपर बाल* *भावनाओं का संज्ञान ग्रहण कर विधायक श्रीमती रेनू* *बिष्ट जी द्वारा जिलाधिकारी पौड़ी को निर्देशित किये जाने के फलस्वरूप दिनाँक 15 जनवरी 2025 का अवकाश* *घोषित किया गया है, सभी बच्चे हमारी संस्कृति की धरोहर मेले का आंनद लें, मैं पूरे विद्यालय परिवार की और से प्रिय आयुष बडोला व माननीय विद्यायक जी* *का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।*✍️✍️✍️