उत्तराखंड

इज्जतनगर मंडल में व्यापार विकास बैठक का आयोजन

इज्जतनगर मंडल में व्यापार विकास बैठक का आयोजन

’’व्यापार विकास बैठक का आयोजन’’

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

बरेली 10 जनवरी, 2025: इज्जतनगर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा के नेतृत्व में इज्जतनगर मंडल के सेवित क्षेत्रों के सम्मानित व्यापारियों के साथ व्यापार विकास बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने आप सभी की मांग के सापेक्ष यह बैठक रखी है। आप सभी अपनी माँग के मद्देनजर संबंधित शाखा अधिकारियों के सामने अपनी माँग रख सकते हैं। आप लोग अन्य लोगों को भी इस नीति के बारे में बतायेंगे जो यहाँ पर उपस्थित नहीं हैं, ताकि वे लोग भी इससे लाभान्वित हो सकें। पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मंडल मूलतः यात्री प्रधान प्रणाली है। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार वर्ष 2025 तक माल लदान दोगुना करने के उद्देश्य की पूर्ति में इज्जतनगर मंडल भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके निमित्त ईज ऑफ डूइंग बिजनेस विद द रेलवेज के अंतर्गत मंडल पर 09 बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों का गठन किया गया है, जोकि मार्केट सर्वे/डाटा कलेक्शन के अतिरिक्त विशेष विपणन प्रयासों से गहन मार्केटिंग करते हुए रेलवे पर माल लदान नीतियों का व्यापारियों के द्वार तक पहुँचाकर व्यापारियों की माल लदान के क्षेत्र में सहायता प्रदान की जा सके। इन प्रयासों को और सुदृढ़ करने के लिए पंजीकृत व्यापारियों के लाभार्थ ऑटोमोबाइल, नए माल लदान एवं पार्सल को उनके बीच प्रचारित करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त गुड्स साइडिंगो पर भी सुविधाओं का विस्तार किया गया।

भारतीय खाद्य निगम, उत्तराखण्ड के उप महाप्रबंधक प्रदीप सिंह ने सुझाव दिया कि माल लोडिंग के लिए बाजपुर रेलवे स्टेशन पर रेक मुहैया करायी जाये। वहाँ पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण असुविधा हो रही है।

भारतीय खाद्य निगम, उत्तर प्रदेश के मंडल महाप्रबंधक श्री सुमित शर्मा ने सुझाव दिया कि सी.बी. गंज रोड की मरम्मत करायी जाये क्योंकि माल ढ़ुलाई में असुविधा हो रही है। पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर गुड्स शेड का विकास हो जाने से वहाँ के व्यापारियों के लिए अब बहुत ही लाभप्रद सिद्ध होगी।

सेन्चुरी पल्प एवं पेपर, लालकुआँ के वरिष्ठ महाप्रबंधक मुकुल रस्तोगी एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक के.एल. गुप्ता ने सुझाव दिया किया कि माल गाड़ी के कोचों को और बेहतर किया जाये तो माल ढ़ुलाई में और वृद्धि हो सकती है।

शिड्कुल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड, छतरपुर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि कुछ टेलकम पाउडर पर बागेश्वर धाम, उत्तराखण्ड पर स्टे लगायी गई है, जिससे व्यापार प्रभावित होने के चलते माल लदान में कमी आई है। आॅटो बजाज, मशीनरी प्रोडक्ट एवं पेपर प्रोडक्ट में एक अच्छा वैल्यूम भी चल रहा है। डोमेस्टिक ट्राईगाॅन कस्टमर की डिमांड में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं फ्रेट टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड, काशीपुर के अपर महाप्रबंधक रजनीश लोनैल ने सुझाव दिया कि एक्सपोर्ट एवं इम्पोर्ट करते हैं उसमें पेपर, केमिकल एवं डोमेस्टिक वस्तुओं पर ध्यान देने की जरुरत है।

जगदीश अंतर्राष्ट्रीय प्राइवेट लिमिटेड, बरेली के श्री संजीव खण्डेलवाल ने सुझाव दिया कि गुड्स शेडों पर लाइटिंग की सुविधा एवं शेडों की सुविधाओं में और विस्तार करने की आवश्यकता है।

सेवन सीज अंतर्राष्ट्रीय प्राइवेट लिमिटेड, उझानी के श्री अमित मित्तल ने सुझाव दिया कि सावन माह में शनिवार, रविवार एवं सोमवार को सड़क यातायात में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिससे माल ढ़ुलाई में समस्या होती है। इसके निमित्त कोई दूसरी औपचारिक व्यवस्था की जाये। इसके साथ-साथ केसर सुगर मिल, बहेड़ी के ब्रह्मपाल सिंह एवं जोशी कोनिक ट्रान्सपोर्ट, नई दिल्ली के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक मिश्रा ने भी अपने-अपने बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डा. रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) भारत भूषण श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय कुमार एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष त्रिपाठी उपस्थित थे। संबंधित शाखा अधिकारियों ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि यदि उनको माल लदान में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो तुरंत रेल अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button