
रिपोर्ट मुकेश कुमार : आज यूथ काँग्रेस के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य एवं महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर बुद्ध पार्क तिकोनिया हल्द्वानी में चम्पावत जिले की भोजनमाता को हटाए जाने के सम्बंध में राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया। सरकार से भोजन माता को पुनः नियुक्ति देने की मांग की।
हृदयेश कुमार आर्य और हेमंत साहू ने कहा कि रामराज्य की दुहाई देने वाली भाजपा सरकार हमेशा से ही दलित विरोधी रहीं है। इस दौरान यूथ काँग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष शंकर कोहली और युवा काँग्रेस नेता हरीश आर्य ने भाजपा सरकार को दलितो का उत्पीड़न करने वाली सरकार बताया।
इस पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विशाल भारती,विधानसभा सचिव रवि कुमार आर्या,रमन खाती,सुजल सचिन,किरण माहेश्वरी,हर्ष जोशी,शिवम शर्मा,प्रकाश आर्य,पंकज अधिकारी समेत तमाम युवा काँग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।