बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआँ। 6 दिसम्बर शुक्रवार को बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि महा परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी के आयोजन के साथ भव्य वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
लालकुआँ के अम्बेडकर पार्क में आयोजित होने वाले बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चलेगा, स्वास्थ्य शिविर में हल्द्वानी सहित लालकुआँ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ डाॅक्टरों की टीम शिरकत करेगी, तथा औषधि का विवरण भी किया जायेगा। शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ अदिति अरोड़ा, छाति एवं श्वास रोग के विशेषज्ञ डाॅ अंशुल केडिया, दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ उपकार यादव, लालकुआँ प्राथमिक स्वास्थ्य की वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ प्रेमलाता शर्मा सहित कई डाॅक्टरों की टीम प्रतिभाग करेगी।
इसके अलावा वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ शुभा पाॅगती, विशेषज्ञ पलक एवं नासुर व मोतियाबिंद डाॅ भानु पांगती भी सिविल में उपस्थित रहेंगे।
इधर काग्रेंस नगर भुवन पाड़े तथा कआयोजक कमेटी अम्बेडकर युवा जन सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने क्षेत्र की जनता से की शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की हैं।