रुद्रपुर में सड़क किनारे शोभाकार पौधे लगाए गए
रुद्रपुर में सड़क किनारे शोभाकार पौधे लगाए गए
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
3 और 4 दिसम्बर 2024 को किच्छा रोड पर trenching ground के पास सड़क के किनारे फूलों के ऐसे पौधे लगाए गए जो स्थायी प्रकृति की लम्बी अवधि तक रहते हैं. यह 30 फीट चौड़ा 280 फीट लम्बा क्षेत्र है. यहां कैलेंडरा, चांदनी, एल्सटोनिया, कचनार, रेड जैट्रॉफ आदि के 255 पौधे लगाए गए.
य़ह स्थान ऐसा है जहाँ कई वर्षों तक लगातार वाहनों की आवाजाही होती रही है. यहां मिट्टी की क्वालिटी बहुत खराब है. जमीन में पॉलिथीन धंसी हुई है. यहां पौधे लगाकर उन्हें बचाना एक बहुत बड़ी चुनौती है पर चुनौतियों के बावजूद हमें विश्वास है कि यहां सुन्दर बगीचा बनाने में सफ़लता मिलेगी. मुझे खुशी है कि निगम के ब्रांड एंबेसडर के नाते मुझे यहां इस सार्वजनिक स्थान के लिए पौधे उपलब्ध कराने का अवसर मिला।
नगर निगम के आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, अधिशासी अधिकारी राजू नबीयाल, horticulturist विनोद यादव और निगम के कर्मचरियों का पौधे रोपने में सहयोग मिला। सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार।