उत्तराखंड

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की उपस्थिति में हुआ हल्दी में रामलीला मंचन का समापन

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की उपस्थिति में हुआ हल्दी में रामलीला मंचन का समापन

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

श्री रामलीला कमेटी हल्दी द्वारा श्री रामलीला मंचन का प्रारंभ बुद्धवार दिनांक 20 नवंबर 2024 से किया गया था। 29 नवम्बर दिन शुक्रवार को क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बतौर मुख्य अतिथी अन्तिम दिन के मंचन का शुभारंभ‌ कर, मंचन को देख पात्रों का उत्साह वर्धन भी किया‌। अस्वस्थ होने के बाद भी शुक्ला ने पूरा मंचन देखा साथ ही अंत में समापन उपरान्त पुरस्कार वितरण भी किये। अन्तिम दिन के मंचन में सीता अग्नि परीक्षा, भरत हनुमान संवाद एवं राम राज्याभिषेक के दृश्यों का मंचन हुआ। मंचन में राम की भूमिका प्रमेन्द्र मिश्रा, सीता की भूमिका अनिल पाल, लक्ष्मण की भूमिका रवि कुमार, दशरथ की भूमिका शैलेन्द्र मिश्रा, रावण की भूमिका धर्मेन्द्र मिश्रा ने निभाई। दस दिवसीय रामलीला मंचन का सफल संचालन पवन दूबे द्वारा किया गया।

रामलीला कमेटी के महामंत्री पवन दूबे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस समय में उनके‌ आवासीय परिसर पर एयरपोर्ट विस्तारीकरण की तलवार लटकी है इस विषम परिस्थिति में भी परिसर वासियों के सहयोग से प्रभु श्रीराम की लीला का मंचन किया जाना सामाजिक एकजुटता को दर्शाता है, उन्होंने बताया कि इस मंचन में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का विशेष सहयोग रहा। साथ ही दूबे ने बताया कि दशकों पुरानी इस परंपरा को आज भी आगे बढ़ाना सबके लिए हर्ष का विषय है और यह उनकी जिम्मेदारी भी है। सबसे महत्वपूर्ण बात जो‌ पवन ने बताई वह यह कि इस मंचन में हर वर्ग – समुदाय के लोगों के द्वारा अभिनय पूरी श्रद्धा के साथ किया जा रहा है।

 

मुख्य अतिथि राजेश शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु राम का जीवन हमें बहुत प्रेरित करता है, सिर्फ राम नहीं बल्कि हर एक पात्र से हम अपने जीवन में कुछ सीख ली जा सकती है। साथ ही उन्होंने हल्दी क्षेत्र के एयरपोर्ट की जद में आने पर अपनी संवेदना प्रकट की एवं अपने स्तर से इस समस्या का स्थाई समाधान ढूंढने का प्रयास करने की बात कही।

 

इस मौके पर श्रीरामलीला कमेटी के संरक्षक केशभान दूबे, उपाध्यक्ष सत्येन्द्र मिश्रा, संयुक्त सचिव शोभित सक्सेना, धीरज सिंह बिष्ट, मंत्री नीरज रावत, कोषाध्यक्ष विष्णू राय, उप कोषाध्यक्ष अनिल‌ कुमार सिंह, विनोद, मंच निर्देशक प्रभाकर पाण्डे, निर्देशक शैलेन्द्र मिश्रा, धर्मेन्द्र मिश्रा, सुरक्षाधिकारी नेत्रपाल सिंह सहित अन्य समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button