उत्तराखंड

छात्र नेताओं के साथ पुलिस की अभद्रता और मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, जांच जारी

छात्र नेताओं के साथ पुलिस की अभद्रता और मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, जांच जारी

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हल्दूचौड स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय के छात्र नेताओं के साथ चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिसकर्मीयों द्वारा मारपीट एवं अभद्रता तथा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। यहाँ पीड़ित छात्र नेता ने उत्तराखण्ड अनुसुचित जाति आयोग को भेजकर न्याय की न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर कोई कार्रवाई नही करने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच लालकुआँ पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा की जा रही है। इधर कालेज के अन्य छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही दोषियों के खिलाफ नही कि जाती है तो उनके द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इसे पूर्व पीड़ित छात्रों ने मुख्यमंत्री पोर्टल में भी कार्यवाही को लेकर शिकायत की है जिसकी जांच लालकुआँ पुलिस द्वारा की जा रही है।

इधर छात्र नेता योगेश कुमार पुत्र इन्द्र लाल द्वारा पीड़ित छात्र नेता ने उत्तराखण्ड अनुसुचित जाति आयोग को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा कि बीते 5 नंवबर को लालबहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय कालेज में चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर समस्त छात्र नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसकी सूचना कालेज प्रशासन ने हल्दूचौड चौकी पुलिस को दी। आरोप है कि सूचना पाकर कालेज पहुंचे हल्दूचौड चौकी इंचार्ज गौरव जोशी सहित अन्य पुलिसकर्मीयों ने धरने पर बैठे छात्र नेताओं के साथ मारपीट और अभद्रता तथा जातिसूचक शब्दों में गालियां शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी छात्र नेताओं को कोतवाली ले आई और उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही भी की गई। उन्होंने कहा कालेज के अंदर छात्र नेताओं के साथ पुलिस की गई मारपीट के विडियो उनके उनके पास है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी मामले की शिकायत की गई। साथ लालकुआँ पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा दोषियों के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नही गई जिससे पीड़ित छात्रों में डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस छात्रों पर समझौते का दवाब बना रही है। उन्होंने उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग से दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।

इधर कालेज के अन्य छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही दोषियों के खिलाफ नही कि जाती है तो उनके द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इसे पूर्व भी पीड़ित छात्रों ने मुख्यमंत्री पोर्टल में कार्यवाही को लेकर शिकायत की है जिसकी जांच लालकुआँ पुलिस द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button